हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मानव तस्करी की आरोपी सपना शूटर नाहन से गिरफ्तार, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में सक्रिय था गिरोह - सपना शूटर नाहन से गिरफ्तार

सिरमौर के नाहन में पुलिस ने मानव तस्करी की मुख्य सुत्रधार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर हिमाचल, हरियाणा सहित महाराष्ट्र में विभिन्न मामले दर्ज हैं. आरोपी सपना शूटर को सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली से विमान के माध्यम से नागपुर ले जाया गया है. उसे 8 दिनों की पुलिस कस्टडी मिली है. आरोपी नाहन में नाम बदल कर रह रही थी.

Himachal police arrested Sapna shooter
Himachal police arrested Sapna shooter

By

Published : Jan 20, 2020, 10:53 AM IST

नाहनः जिला सिरमौर के नाहन में पुलिस ने महिला मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. मानव तस्कर गिरोह की मुख्य सरगना यूनिता टाक उर्फ सपना शूटर (52) नाहन में नाम बदल कर रह रही थी. पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है.

मानव तस्करी के इस रैकेट के तार हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में जुड़े हुए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने पर पुलिस को 8 दिनों का कस्टडी रिमांड मिल गया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से इस मामले में शामिल और भी नाम सामने आ सकते हैं और पीड़ितों का भी पता चल सकता है. वहीं, पुलिस इस मामले में शामिल हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के 10 से 15 आरोपियों की तलाश कर रही है.

चंद्रपुर में 10 साल की बच्ची का अपहरण करने का आरोप

आरोपी सपना शूटर ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगाली कैम्प में स्थित कालीमाता मंदिर के परिसर से 4 जून 2010 को एक 10 वर्षीय बच्ची को प्रसाद में बेहोशी की दवा खिलाकर किडनैप कर लिया था. इसके बाद सपना ने बच्ची को हरियाणा में बेच दिया था. 10 साल बाद उसी बालिका के माध्यम से मानव तस्करी के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

पुलिस को इस मामले की मुख्य सूत्रधार की तलाश में थी. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी जान्हवी मुजूमदार ने बच्ची को बेहोश कर रेल से हरियाणा पहुंचाया था. आरोप है कि पिछले 10 सालों में सपना ने ही मासूम का 7 लोगों से विवाह कराया. अनेक लोगों से उसके शरीर का सौदा किया. अल्प आयु में ही उस बालिका को 2 संतान हुई हैं. ऐसा ही एक सौदा डेढ़ महीने पहले किया गया था. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर के आईएमए ब्लड डोनर स्वयंसेवी संस्था ने पीड़िता को इस चक्रव्यूह से आजाद करवाया.

आरोपी नाम बदल कर रह रही थी हिमाचल में

इस मामले में सपना शूटर का नाम सामने आने के बाद उसे खोजने के लिए पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र से हरियाणा रवाना हुई थी. पुलिस के आने की भनक लगने पर सपना पहले वहां से रफूचक्कर हो गई. उसके चंडीगढ़ में होने की सूचना पुलिस को मिली जहां पहुंचने से पहले ही सपना वहां से गायब हो चुकी थी.

इसके बाद सपना के मंजू के नाम से हिमाचल में रहने की पक्की खबर लगने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे धर दबोचा. अब तक इस मामले में गिरफ्तार 3 महिलाओं ने 20 से अधिक लड़कियों को बेचे जाने का अपराध स्वीकारा है. सपना के हाथ लगने से और भी लड़कियों के जानकारी मिल सकती है.

हिमाचल और हरियाणा में अनेक गंभीर मामले दर्ज

आरोपी सपना शूटर को पुलिस ने हिमाचल के नाहन से गिरफ्तार किया. आरोपी सपना को सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली से नागपुर विमान के जरिए लाया गया है. उसे 8 दिनों की पुलिस कस्टडी मिली है. बताया जा रहा है कि सपना इससे पहले हत्या के मामले में सजा भुगत चुकी है. उसका असली नाम यूनिता टाक है, जिस पर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अलग-अलग पुलिस थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में SIU की टीम ने घर पर मारा छापा, नशे के सामान की बड़ी खेप बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details