नाहनः जिला सिरमौर के नाहन में पुलिस ने महिला मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. मानव तस्कर गिरोह की मुख्य सरगना यूनिता टाक उर्फ सपना शूटर (52) नाहन में नाम बदल कर रह रही थी. पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है.
मानव तस्करी के इस रैकेट के तार हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में जुड़े हुए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने पर पुलिस को 8 दिनों का कस्टडी रिमांड मिल गया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से इस मामले में शामिल और भी नाम सामने आ सकते हैं और पीड़ितों का भी पता चल सकता है. वहीं, पुलिस इस मामले में शामिल हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के 10 से 15 आरोपियों की तलाश कर रही है.
चंद्रपुर में 10 साल की बच्ची का अपहरण करने का आरोप
आरोपी सपना शूटर ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगाली कैम्प में स्थित कालीमाता मंदिर के परिसर से 4 जून 2010 को एक 10 वर्षीय बच्ची को प्रसाद में बेहोशी की दवा खिलाकर किडनैप कर लिया था. इसके बाद सपना ने बच्ची को हरियाणा में बेच दिया था. 10 साल बाद उसी बालिका के माध्यम से मानव तस्करी के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
पुलिस को इस मामले की मुख्य सूत्रधार की तलाश में थी. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी जान्हवी मुजूमदार ने बच्ची को बेहोश कर रेल से हरियाणा पहुंचाया था. आरोप है कि पिछले 10 सालों में सपना ने ही मासूम का 7 लोगों से विवाह कराया. अनेक लोगों से उसके शरीर का सौदा किया. अल्प आयु में ही उस बालिका को 2 संतान हुई हैं. ऐसा ही एक सौदा डेढ़ महीने पहले किया गया था. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर के आईएमए ब्लड डोनर स्वयंसेवी संस्था ने पीड़िता को इस चक्रव्यूह से आजाद करवाया.