हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सड़कों और ऊंची इमारतों पर भी पुलिस कर्मी व स्नाइपर तैनात किए जाएंगे.

शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति
शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति

By

Published : Sep 15, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:43 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है. विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. विशेष सत्र के लिए 93 पूर्व और वर्तमान विधायक आमंत्रित किए गए हैं. विधानसभा के इस विशेष सत्र में शामिल होने वाले सभी वर्तमान विधायकों एवं पूर्व विधायकों को आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना भी अनिवार्य किया गया है. राष्ट्रपति 16 सितंबर को पहाड़ों की रानी शिमला पहुंच जाएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नजदीक रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के आरटी पीसीआर टेस्ट राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में होंगे. विधानसभा सचिव यशपाल सहित विधानसभा के 15 अधिकारियों व कर्मचारियों का आरटी पीसीआर टेस्ट होगा. इसके अलावा पर्यटन विकास निगम के कर्मियों, सामान्य प्रशासन विभाग और पुलिस कर्मियों का परीक्षण भी होगा.

वीडियो

वहीं, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी शिमला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब राष्ट्रपति होटल सिसिल में ठहरेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से चौड़ा मैदान के रूट को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही हरियाणा से जैमर गाड़ियां भी लाई गई हैं. प्रदेश सरकार ने अपनी जैमर गाड़ियों को भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाया है.

16 से 19 सितंबर के बीच प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है. जानकारी के अनुसार करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सड़कों और ऊंची इमारतों पर भी पुलिस कर्मी व स्नाइपर तैनात किए जाएंगे.

राष्ट्रपति के काफिले में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां तैनात रहेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आईजीएमसी में भी अलर्ट कर दिया गया है. आईजीएमसी में दो वीआईपी रूम, 7 यूनिट ब्लड और 12 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. जो आपातकाल के समय अपनी ड्यूटी देगी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत को तैयार रिट्रीट, कभी शिमला आने पर मन में रह गयी थी इसे देखने की टीस

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details