शिमलाः आखिरकार हिमाचल में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन विभाग ने चुनाव का कर्यक्रम तय कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार तीन चरणों में पंचायती राज के चुनाव होंगे.
तीन चरणों में होंगे पंचायती राज चुनाव
जारी अधिसूना के अनुसार 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह 6 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
17, 19 और 21 जनवरी को होगी वोटिंग
प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को तीन चरणों में वोटिंग होंगी. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. 23 जनवरी तक पूरी होगी चुनाव प्रक्रिया. मतगणना पूरी होते ही जारी होगा पंचायत सदस्य, उप प्रधान और प्रधान का नतीजा.
हिमाचल प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को तीन चरणों में वोटिंग होंगी. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.
ये भी पढे़ं-शिमला में छात्र-अभिभावक मंच का प्रदर्शन, निजी स्कूलों पर लगाया मनमानी करने का आरोप