शिमलाः हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले हिस्सों में बारिश का क्रम जारी है. मौसम विभाग ने 8 जनवरी तक निचले इलाकों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात होने की संभावना जताई है.
बर्फबारी से प्रदेश में करीब 75 सड़कें ठप्प हो गई हैं. सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जोन में प्रभावित हुई हैं. मंडी जोन में 25, शिमला में 15 और कांगड़ा में करीब 10 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा किन्नौर में यातायात पूरी तरह से बंद है और मोबाइल सेवा भी प्रभावित है. कई इलाकों में बिजली भी गुल है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
जनजातीय जिला किन्नौर में बीते सोमवार से हो रही बर्फबारी के चलते सभी संपर्क मार्ग ठप हो गए हैं और वाहनों की आवजाही पर विराम लग गया है. किन्नौर के छितकुल, नाको, हांगो, चुलिंग, सांगला में मोबाइल सेवा भी अस्थाई रूप से बंद हो गई है.
सूचना अनुसार जिला के छितकुल में 4 फीट, सांगला में 2 फीट, नाको, चुलिंग, हांगो में 3 फीट के करीब बर्फबारी हुई है. भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को एनएच-5 रामपुर-शिमला बंद रहा. नेशनल हाईवे बंद होने के चलते किन्नौर और काजा जाने वाली गाड़ियां सैंज-बसंतपुर सड़क मार्ग से होकर गुजरी.
ऐसे में सड़क मार्ग पर भारी जाम लग गया. तंग सड़क पर बारिश और कीचड़ के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम लगने के कारण सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.
चंबा के डलहौजी सहित ऊपरी इलाकों में भी भारी बर्फबारी
जिला चंबा के डलहौजी सहित ऊपरी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान कई पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. डलहौजी के डैनकुंड, लक्कड़ मंडी, कालाटॉप सहित कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है. भारी बारिश और हिमपात की आंशका के चलते जिला चंबा प्रशासन ने भी आमजन से एतिहायत बरतने की अपील करते हुए अलर्ट जारी किया है.