हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्मचारियों को बांटने का प्रयास न करे सरकार, सही तरीके से लागू हो हिमाचल में न्यू पे कमीशन: विनोद कुमार - JCC meeting in Himachal

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ (Himachal Non Gazetted Employees Services Association) ने सरकार पर न्यू पे कमीशन को सही तरीके से लागू न करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को बांटने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सरकार से जल्द कर्मचारियों के मसलों को हल करने का आग्रह किया है.

Himachal Non Gazetted Employees Services Association
हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ

By

Published : Feb 20, 2022, 5:01 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ (Himachal Non Gazetted Employees Services Association) ने सरकार पर न्यू पे कमीशन को सही तरीके से लागू न करने के आरोप लगाए हैं. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने रविवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने के आरोप लगाए और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर की नियुक्ति को भी असंवैधानिक करार दिया.

विनोद कुमार ने कहा (Vinod Kumar on Himachal government) कि सरकार ने पहले ही न्यू पे कमीशन को देरी से लागू किया और अब इसमें कर्मचारियों को उलझा दिया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है. उन्होंने कहा कि पे कमीशन को 31 दिसंबर 2015 के बाद 2.59 के फैक्टर के साथ सभी कर्मचारियों पर लगाया जाना चाहिए था और अगर उसके बाद कोई विसंगति निकलती, तो उसको दूर करने के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ.

विनोद ने कहा कि सरकार ने जेसीसी को एक व्यक्ति विशेष तक ही सीमित कर दिया है. उन्होंने कहा कि जेसीसी (JCC meeting in Himachal) पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की देन थी, लेकिन इस बार जेसीसी को नए तरीके से आयोजित किया गया, जो संवैधानिक नहीं है. महासंघ अध्यक्ष विनोद कुमार ने सरकार से जल्द कर्मचारियों के मसलों को हल करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:पूर्व पार्षद ने कैलिस्टन में बन रहे सामुदायिक भवन के उद्घाटन पर उठाए सवाल, की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details