हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीटरहॉफ में कर्मचारी जताएंगे सीएम जयराम का आभार, लंबित मसले भी उठाएंगे - Himachal Non-Gazetted Employees Federation

3 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित करेगा. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को पूरा किया है और शेष की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन ऐसे में प्रदेश के कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करना चाह रहे हैं और कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिमला के होटल पीटरहॉफ के प्रांगण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 30, 2022, 8:13 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Himachal Pradesh Non-Gazetted Employees Federation) 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित करेगा. प्रदेश के जिलों से कर्मचारी शिमला के पीटरहॉफ में इकट्ठा होंगे और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा. कर्मचारी महासंघ की बैठक ने कर्मचारियों के मुद्दों को सुलझाने और छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को लाभ देने के लिए इस आभार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को पूरा किया है और शेष की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन ऐसे में प्रदेश के कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करना चाह रहे हैं और कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिमला के होटल पीटरहॉफ के प्रांगण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से कर्मचारी शिमला पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि राइडर और नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ जैसी अनेक मांगे अभी भी अनेक मांगे अभी भी शेष हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी मांगों का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

दरअसल पिछले दिनों भी प्रदेश सचिवालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे थे. इन कर्मचारियों ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा था. कर्मचारियों ने आग्रह किया था कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद प्रदेश सरकार ने 2 साल के राइडर पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. अगर सरकार 2 साल का राइडर खत्म नहीं करती है तो कर्मचारियों बड़ा घाटा होगा. कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार 2 साल के राइडर को हटाने की मांग रखी है उन्होंने कहा कि राइडर के हटने से कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान होने से बचाया जा सकता है. कर्मचारियों का कहना है कि जो कर्मचारी 2 साल के रायडर में फंसे हैं उनको आरएंडपी रूल्स के तहत ही नियमित किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी 2 जनवरी 2022 को दो साल पूरे कर चके थे उनको तो सरकार ने 10300+3200 के आधार पर लाभ मिल गया और उन्हें 2.25 के साथ गुणांक मिल गया, लेकिन कर्मचारियों के 4 जनवरी को 2 साल पूरे होते हैं उनके साथ भेदभाव हुआ है. उनको एक ही लाभ 2.5 दिया गया. उन्होंने कहा इससे कर्मचारियों को 15 से 17 हजार का घाटा हो रहा है. कर्मचारियों की इस समय एक ही मांग है कि 10300+3200 उन कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए जो 4 जनवरी और उसके बाद दो साल पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बढ़े बिजली के दाम, लेकिन आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details