हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूलों में 11 नवंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, रैली सहित अन्य गतिविधियां होंगी आयोजित

शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने का निर्देश जारी किया गया है.

himachal national education day

By

Published : Nov 6, 2019, 9:09 AM IST

शिमलाः प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन होगा. शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

शिक्षा विभाग की ओर से गतिविधियों का आयोजन के बारे में भी शिक्षण संस्थानों को जानकारी मुहैया करवाई गई है. शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों को नेशनल एजूकेशन-डे पर छात्रों के लिए सेमिनार, निबंध लेखन के साथ ही वर्कशॉप और रैलियों का आयोजन करना होगा.

इस दौरान छात्र शिक्षा से जुड़े स्लोगन, बैनर, कार्ड आदि लेकर शिक्षा की महत्व के बारे में सभी को जागरुक करेंगे. इसके साथ ही सभी उप निदेशकों को भी यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने जिला के शिक्षण संस्थानों में इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी संस्थानों में राष्ट्रीय साक्षरता दिवस भी मनाया जाए.

वीडियो.

शिक्षा विभाग की ओर से प्रधान शिक्षा सचिव के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने के निर्देश शिक्षण संस्थानों को जारी किए गए हैं. बता दें की 11 नवंबर को भारत के पहले यूनियन मिनिस्ट्र ऑफ एजुकेशन मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है. इस जयंती को देशभर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी को देखते हुए प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को भी इस दिन को धूमधाम से मनाने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अनुराग ठाकुर की भूमिका पर सत्ती का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details