हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में होगा रेलवे का विस्तार, भानुपल्ली-लेह रेल लाइन में बनेंगे 30 स्टेशन - हिमाचल प्रदेश में रेलवे

प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाईन का विस्तार किया जाएगा.

Govind Singh Thakur on Railway
Govind Singh Thakur on Railway

By

Published : Jul 9, 2020, 9:55 PM IST

शिमलाःहिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में रेलवे लाईन का विस्तार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 475 किलोमीटर लंबी भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाईन के लिए अंतरराष्ट्रीय ऐजेंसी ने सेटेलाईट इमेज प्रणाली की ओर से 22 सर्वे करवाए गए हैं. विश्व की सबसे ऊंची इस रेलवे लाईन पर 30 रेलवे स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं. इस रेल लाईन के लिए रडार की मदद से भी सर्वेक्षण किया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को इस रेल लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण सहित जल्द ही अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए. विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाईन पर मलबा गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन मंत्री ने रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम जैसे पैरापिट व बाउंड्री वॉल बनाने जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण और वन विभाग से जुड़ी औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरानी रेलवे लाईन की मुरम्मत कार्य सहित सुरक्षा की दृष्टि से सूखे पेड़ों को काटने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें-चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

ये भी पढ़ें-मंत्री महेन्द्र सिंह ने जालपा माता मदिंर सक्रैणधार में किया हवन, सवा लाख गायत्री मंत्र का किया गया जाप

ABOUT THE AUTHOR

...view details