हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दुग्ध सहकारी समितियों ने मदद को बढ़ाया हाथ, कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में दिया अंशदान - सीएम जयराम कोरोना फंड

विभिन्न दुग्ध सहकारी समितियों की ओर से कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 18,70,883 रुपये के चेक प्रदान किए गए. इनमें से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट धगवार कांगड़ा ने 98,600 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर मंडी ने 5,91,602 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट दत्त नगर, रामपुर ने 8,23,729 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट नालागढ़ और नाहन ने 1,20,301 रुपये का अंशदान शामिल है.

cm jairam get corona donation
cm jairam get corona donation

By

Published : May 6, 2020, 11:10 PM IST

शिमला : धर्मपुर भाजपा मंडल ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्सफंड के लिए 31,02,100 रुपये के चेक भेंट किए हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने भी विभिन्न दुग्ध सहकारी समितियों की ओर से इस फंड में मुख्यमंत्री को 18,70,883 रुपये के चेक प्रदान किए. इनमें से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट धगवार कांगड़ा ने 98,600 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर मंडी ने 5,91,602 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट दत्त नगर, रामपुर ने 8,23,729 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट नालागढ़ और नाहन ने 1,20,301 रुपये का अंशदान शामिल है.

निहाल चंद शर्मा ने अपने वेतन से 35,000 रुपये, हिमाचल प्रदेश मिल्क फैड के कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन के रूप में 89,651 रुपये, शंभू सैनी ने 51,000 रुपये और महिला मंडल कैहड़ राजगढ़, मंडी ने इस फंड के लिए 61,000 रुपये का अशंदान किया है.

इस मौके पर मिल्कफैड के प्रबन्ध निदेशक भूपेंद्र अत्री भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: कोरोना केसिज आने के बाद क्या कदम उठा रहा है मंडी प्रशासन ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details