हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी - हिमाचल में रफ्तार पकड़ेगा मानसून

प्रदेश में 17 से 20 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. दो दिन के लिए हिमाचल में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में दिन भर हल्के बादल छाए रहे. पिछले 4 दिन से मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

meteorological dept issued yellow alert
meteorological dept issued yellow alert

By

Published : Jul 14, 2020, 9:29 PM IST

शिमलाः हिमाचल में आगले कुछ दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. प्रदेश में 20 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कई हिस्सो में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में दिन भर हल्के बादल छाए रहे. पिछले 4 दिन से मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में मानसून में सामान्य से कम बारिश हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है. प्रदेश में 17 से 20 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. दो दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि बारिश होने से निचले क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं, मंगलवार को शिमला में तापमान 25.7, ऊना में 36.6, बिलापसुर 34, हमीरपुर में 33.8, चंबा में 33.6, नाहन में 29.5, सोलन और धर्मशाला 31.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में मानूसन ने 24 जून को दस्तक दी है, लेकिन अभी तक ज्यादा बारिश नहीं हो पाई है. कुछ एक स्थानों पर ही ज्यादा बारिश हो पाई है जबकि आगामी दिनों से मानसून के रफ्तार पड़कने से अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-75 करोड़ की सौगात पर मंत्री ने जताया CM का आभार, बोले- मनाली की तर्ज पर होगा बंजार का विकास

ये भी पढ़ें-पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस बिलासपुर का प्रर्दशन, रस्सी से गाड़ी खींचकर जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details