शिमला:हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है और देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यहां के राजनेता शालीन माने जाते हैं. इधर, चुनावी साल में हिमाचल में शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. बहुधा नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करते हुए भावावेश में तीखे शब्दों का प्रयोग (Himachal leaders controversial statements) कर रहे हैं. इससे सियासी संस्कार तार-तार हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ (Mukesh Agnihotri on CM Jairam) तीखे बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में भाषा के संस्कार और मर्यादाएं भी टूट रही हैं.
हाल ही में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) के लिए कहा कि चार साल हो गए, अब उन्हें भी घर जाना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम पर टिप्पणी करते हुए तू-तड़ाक की शब्दावली प्रयोग की. उसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम को ओक ओवर से अपना सामान समेट लेना चाहिए, चाहे तो वे हेलीकॉप्टर में ही अपना सामान मंडी छोड़ आएं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी मुकेश अग्निहोत्री का नाम लिए बिना कहा कि एक नेता को मानों दौरा पड़ गया है. मालूम ही नहीं कि क्या कहना है.
इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हालात के नेता हैं, वे अपनी हैसियत से नेता नहीं बने हैं. इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री ने ये भी कहा था कि दिल्ली से कोई भी घोषणा होती है, जयराम ठाकुर सबसे पहले उस योजना के फायदे गिनाते हैं. अग्निपथ योजना की घोषणा हुई, तो जयराम ठाकुर सबसे पहले बोले कि चार साल की नौकरी सबसे बढ़िया है. उसके बाद मुकेष अग्निहोत्री तू-तड़ाक पर उतर आए और कहने लगे-भई तेरी हो गई चार साल की, तू छोड़ के जा अब यहां से.
वहीं, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह भी तीखे बयान देते रहते हैं. एक हफ्ता पहले उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर वार करते हुए विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh on CM Jairam) ने कहा था कि सीएम को नागपुर से जितनी चाबी लगती है, उनकी गाड़ी उतनी ही चलती है. उससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा था कि दिल्ली से लेकर हिमाचल तक कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे ही पार्टी चला रहे हैं. ऐसे में देखा जाए तो उकसावे वाले बयान देने में कोई भी नेता पीछे नहीं रहना चाहता.