शिमलाः आढ़तियों द्वारा बकाया भुगतान नहीं दिए जाने से गुस्साए सेब बागवानों ने हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में बुधवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सेब बागवानों ने सरकार व आढ़तियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया और घंटों तक सड़क मार्ग को जाम रखा.
बागवानों का कहना है कि विभिन्न मंडियों में आढ़तियों द्वारा गैरकानूनी काट की जा रही है और इस पर एपीएमसी भी कोई कदम नहीं उठा रही है. सेब बागवानों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बागवानों के पिछले साल व इस साल के बकाया भुगतान को आढ़तियों से जल्द दिलवाया जाना चाहिए.
वहीं, किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा ने कहा कि आढ़तियों ने किसानों व बागवानों के उत्पाद खरीदने के बाद उनको समय पर भुगतान नहीं करते हैं. अपनी मेहनत के रुपयों को वापस पाने के लिए किसानों और बागवानों को दर व दर होना पड़ रहा है. पिछले कई सालों से प्रदेश की विभिन्न मंडियो व अन्य कारोबारियों का ये क्रम जारी है.
राकेश सिंघा ने कहा कि कई आढ़तियों ने तो सालों से बागवानों से खरीदी गई सेब का रुपये का भुगतान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एपीएमसी की जिम्मेदारी है कि वे एपीएमसी अधीनियम, 2005 के प्रावधानों को इन मंडियों में सख्ती से लागू करे, लेकिन एपीएमसी इसमें विफल रही हैं.
आज भी बड़ी संख्या में आढ़ती बिना लाइसेंस के गैर कानूनी तौर पर कारोबार कर रहें हैं, लेकिन एपीएमसी इन पर कार्रवाई करने से कतराती है और सरकार का कोई अन्य विभाग भी आढ़तियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा रहा है.
राकेश सिंघा ने कहा कि किसान सभा ये मांग करती है कि सरकार किसानों व बागवानों का बकाया भुगतान तुरंत जारी करवाए और दोषी आढ़तियों व कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते किसानों व बागवानों की इन समस्याओं का हल नहीं किया तो किसान सभा किसानों व बागवानों को लामबंद कर आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- यहां ग्रामीणों ने संभाल कर रखी हैं सदियों पुरानी मूर्तियां, लोगों का दावा...खुदाई में मिल सकता है खजाना