हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढली फल मंडी बंद करने पर किसान सभा ने जताया विरोध, वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग - himachal kisan demand mandi

हिमाचल किसान सभा ने फल मंडी को बंद करने के फैसले का विरोध किया है. किसान सभा ने सेब सीजन को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

himachal kisan sabha demand
himachal kisan sabha demand

By

Published : Jul 21, 2020, 10:05 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में ढली फल मंडी को भूस्खलन से हुए नुकसान के चलते बंंद किया गया है. हिमाचल किसान सभा ने फल मंडी को बंद करने के फैसले का विरोध किया है. किसान सभा ने सेब सीजन को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

हिमाचल किसान सभा के वित्त सचिव संजय चौहान ने कहा है कि इस भूस्खलन से बागवानों और खरीदारों को हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए और सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए इसकी वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए ताकि किसानों व बागवानों को सेब व सब्जी के चालू सीजन के दौरान कोई परेशानी न हो.

वीडियो.

संजय चौहान ने कहा कि वैकल्पिक स्थान का प्रावधान कर सब्जी व फल मंडी को शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान सभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को किसानों, बागवानों, आढ़तियों व खरीदारों से बातचीत की.

संजय चौहान ने कहा कि ढली मंडी में सेब व भट्टाकुफर में जो भूस्खलन ग्रसित शेड से नीचे का मैदान है, वहां पर एपीएमसी द्वारा तुरंत शेड बनाए जाना चाहिए और कारोबारियों को देकर तुरंत प्रभाव से इसमें मंडी को शुरू किया जाए ताकि किसानों व बागवानों को उनकी सब्जी, सेब और अन्य फल बेचने में कोई परेशानी न हो.

उन्होंने कहा कि ढली मंडी के साथ ही साल 2016 में शुरू की गई. दाड़नी का बगीचा व टूटू में सब्जी मंडियों का भी जल्द निर्माण कर इनको शुरू किया जाना चाहिए. इससे शहर में हो रही भीड़भाड़ व ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी और किसानों व कारोबारियों को भी कारोबार के लिए बेहतर स्थान व वातावरण उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना का हॉटस्पॉट बना नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला, 10 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 66

ये भी पढ़ें-औद्योगिक क्षेत्र BBN बना कोरोना हॉटस्पॉट, 10 दिन में 200 से अधिक मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details