शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान में प्रदेश की जयराम सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. कार्यक्रम की शुरुआत में हिमाचल के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. पहाड़ी नाटी के कार्यक्रम से रिज मैदान पर रौनक छाई हुई है.
बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.