शिमला:आने वाली कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet meeting) में जल शक्ति विभाग में 4,000 कर्मचारियों को भरने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विभाग में कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं और इन परियोजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की जरूरत है. इसलिए पैरा वर्कर पॉलिसी के आधार पर 4,000 पदों की स्वीकृति कैबिनेट से मंजूर की जाएगी और जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी.
Himachal IPH Recruitment 2022: जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 4000 कर्मचारी: महेंद्र सिंह ठाकुर - Himachal IPH Recruitment 2022
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विभाग में कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं और इन परियोजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की जरूरत है. इसलिए पैरा वर्कर पॉलिसी (Jal Shakti Department Himachal Jobs) के आधार पर 4,000 पदों की स्वीकृति कैबिनेट से मंजूर की जाएगी और जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी.
![Himachal IPH Recruitment 2022: जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 4000 कर्मचारी: महेंद्र सिंह ठाकुर Jal Shakti Department Himachal Jobs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15566321-thumbnail-3x2-jalshakti.jpg)
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से जल शक्ति विभाग (Himachal IPH Recruitment 2022) में भर्तियां नहीं हुई, लेकिन विभाग की जिम्मेदारी बढ़ती गई. ऐसे में ग्राउंड स्टाफ की भारी कमी देखी गई. अब जयराम सरकार परियोजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 4,000 पद स्वीकृत करने जा रही है. विभाग जल्द ही इनकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर देगा. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार (himachal iph minister mahender singh thakur) ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की पूरी कोशिश की है जिसके कारण बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है.
क्या हिमाचल प्रभारी बनने से पहले चली गई थी सतेंद्र जैन की याददाश्त?: एक प्रश्न के जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है. खुद को ईमानदार होने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी का साथ लोगों के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को लोगों को यह बताना चाहिए कि उनकी याददाश्त क्या हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनने से पहले गई या फिर बाद में. साथ ही महेंद्र सिंह ठाकुर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद खराब हुई कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पंजाब में आकर आम आदमी पार्टी बेनकाब हो गई है. न ही उनसे सरकार संभल रही है और न ही कानून व्यवस्था.