शिमलाःकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई घोषणा में आईजी, एसपी सहित जवानों का चयन राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदकों के लिए किया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिरीक्षक दलजीत ठाकुर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा. कुल्लू के रहने वाले दलजीत ठाकुर वर्तमान में आईजी सीआईडी इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, इस समय प्रदेश सरकार के ड्रग फ्री हिमाचल अभियान में प्रदेश के अंदर व दूसरे राज्यों से इंटेलिजेंस शेयरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
महानिरीक्षक दलजीत ठाकुर 2011 में एसपी कांगड़ा रहने के दौरान उनके ही नेतृत्व में कश्मीरी आतंकी जमीर अहमद वानी को गिरफ्तार किया था, जो कि कई आतंकी वारदातों में संलिप्त था. इसके अलावा सराहनीय सेवाओं के लिए होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस और अग्निशमन सेवा पदक की भी घोषणा की गई. इसमें विभाग के कंपनी कमांडर लुदरमणि, कमांडेंट हरि स्वरूप शर्मा, प्लाटून कमांडर उर्मिला देवी और होमगार्ड चेत राम को चुना गया हैं.
वहीं, एसपी किन्नौर साजू राम राणा, एसपी कानून व्यवस्था डॉ. खुशहाल चंद शर्मा, पीटीसी डरोह के इंस्पेक्टर सुशील कुमार और चंबा के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को पुलिस पदक के लिए चुना गया है.