हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal High Court: 45 न्यायिक अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति

By

Published : Dec 4, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:50 PM IST

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 45 न्यायिक अधिकारियों के तबादला,  पदोन्नति (Promotion order of Himachal HC )व नियुक्ति आदेश जारी कर दिए.अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों में कनिका चावला को  नूरपुर, असलम बेग को ठियोग, निरंजन सिंह को अम्ब, मोनिका सोमबाल को सरकाघाट,  अशोक कुमार को शिमला कोर्ट नंबर 1, गीतिका कपिला को नादौन, गौरव कुमार को किन्नौर स्थानांतरित किया गया.

न्यायिक अधिकारियों के किए तबादले और पदोन्नति
Himachal High Court

शिमला:हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 45 न्यायिक अधिकारियों के तबादला, पदोन्नति व नियुक्ति आदेश जारी किए गए. अधिसूचना के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों में कनिका चावला को (Kanika Chawla transferred to Nurpur)नूरपुर, असलम बेग को ठियोग, निरंजन सिंह को अम्ब, मोनिका सोमबाल को सरकाघाट, अशोक कुमार को शिमला कोर्ट नंबर 1, गीतिका कपिला को नादौन, गौरव कुमार को किन्नौर स्थानांतरित किया गया.

पदोन्नत किए गए न्यायिक दंड अधिकारियों में प्रशांत सिंह नेगी को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी (Prashant Singh Negi promoted Kasauli)कसौली, माधवी सिंह को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर का सचिव, विशाल कौंडल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा का सचिव, नव कमल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना का सचिव, शिखा लखनपाल को कांगड़ा, विकास गुप्ता को शिमला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला का सचिव, अनीश कुमार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर का सचिव, अंशु चौधरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन का सचिव, निशांत वर्मा को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर का सचिव नियुक्त किया गया.

न्यायिक दंडाधिकारियों में अनीता शर्मा को न्यायिक दंडाधिकारी फर्स्ट क्लास बडसर, बलजीत को मनाली, अजय कुमार को जयसिंहपुर (कांगड़ा), कनिका गुप्ता को देहरा, दीपाली गंभीर को हमीरपुर कोर्ट नंबर ll, प्रतीक गुप्ता को थुनाग, अंजु बहल को बंजार, कुल्लू, एकांश कपिल को बिलासपुर, दीपिका नेगी को बैजनाथ, विभूति बहुगुणा को मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर एवं हमीरपुर, डॉक्टर पुष्प लता को कंडाघाट, स्वाति बरवाल को कोर्ट नंबर 1 कांगड़ा, धर्मशाला, युद्धवीर सिंह को करसोग, सुमित ठाकुर को डलहौजी, विकास कपूर को इंदौरा जिला कांगड़ा, चुनौती सँगरौली को कोर्ट नंबर 1 सोलन, शेविक घई को कोर्ट नंबर 3 हमीरपुर, मेघा शर्मा कोर्ट नंबर 6 शिमला में नियुक्त किया गया है.

उपरोक्त अधिसूचना के तहत नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग के लिए भी नियुक्ति दी गई है, जिनमें नॉर्मा जैन को न्यायिक अधिकारी कुल्लू, गीतिका यादव को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर ll ऊना, शुभांगी जोशी को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर ll कांगड़ा स्थित धर्मशाला, मृदुला शर्मा को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 5 शिमला, टीना मल्होत्रा को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 3 मंडी, वरुण को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर ll सोलन, कर्म प्रताप सिंह को न्यायिक अधिकारी चंबा में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें :देश की शान बनेगी 'हिमाचली पहाड़ी' गाय, नस्ल सुधार के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details