शिमलाःप्रदेश हाईकोर्ट ने गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच फिर करवाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका में सीबीआई को नोटिस जारी किया. मुख्य न्यायधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी और न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद सीबीआई को नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्ययालय में भी प्रार्थी ने इस मामले की फिर विस्तार से जांच के लिए याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रार्थी को याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान करते हुए हिमाचल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखने की इजाजत दी थी.
सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि जब हाईकोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए सीबीआई को नियुक्त किया था तो इस स्थिति में यह उचित होगा कि प्रार्थी हाईकोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखे.