शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों को भोजन व आवास से संबंधित दिक्कतों वाली याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को आदेश दिए कि प्रभावित लोगों की लिस्ट जिला न्यायाधीश सोलन को सौंपी जाए और साथ ही सरकार को आदेश किए की लिस्ट में शामिल किए गए लोगों को भोजन और आवास प्रदान किए जाए.
मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे. मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने खंडपीठ को राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में अवगत कराया. इसके अलावा एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा ने भी सरकार का पक्ष रखा.