शिमला:प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई (Himachal Pradesh High court) कर रहे प्रशिक्षु डाक्टरों को मंगलवार को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू के लिए हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गयी है. ये इंटरव्यू सरकारी डॉक्टरों के लिए आयोजित करवाए जा रहे हैं. प्रार्थियों के अनुसार वे एमबीबीएस अंतिम वर्ष की (Himachal High court on doctors) पढ़ाई कर रहे है. उनके प्रशिक्षण की अवधि के 3-4 महीने बचे हैं. ऐसे में चार महीने बाद ये डॉक्टर सरकारी डॉक्टरों के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे.
उनका आरोप है कि सरकार व विभाग की लेटलतीफी (MBBS Final Year students Himachal) के कारण उनके चार महीने बर्बाद हो रहे हैं. आमतौर पर उनका बैच दिसंबर में समाप्त हो जाता है, लेकिन कोविड काल में परीक्षाएं समय पर न होने के कारण अभी इनका बैच खत्म होने में करीब चार महीने बाकी है.