शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Shekhawat) और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जल जीवन मिशन के तहत धर्मपुर विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा में कल होने वाले कार्यक्रम को सशर्त आयोजित करने की इजाजत (Gajendra Shekhawat program in Dharampur) दे दी है. कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल परिसर के मैदान में कोई राजनैतिक भाषण नहीं होगा. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए स्कूल परिसर को कार्यक्रम के पश्चात ज्यों का त्यों प्रधानाचार्य को सौंपना होगा.
मुख्य न्यायाधीश ए.ए सईद व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने सरकार के आवेदन को स्वीकारते हुए यह आदेश दिए. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उक्त सभा स्थल में केवल जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से वार्तालाप ही किया जाएगा. मामले के अनुसार केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मपुर विस के दौरे पर रहेंगे और इनके साथ प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी होंगे. कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और मुख्यमंत्री धर्मपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
वह प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष (75 Years Of Formation Of Himachal Pradesh) के कार्यक्रमों की शृंखला में सिद्धपुर में आयोजित होने वाले समारोह में भी शामिल होंगे. इसके अलावा चोलथरा में होने वाले एक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे. इस जल जीवन मिशन के तहत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 148 करोड़ रुपए की कमलाह-मंडप पेयजल योजना, 115 करोड़ रुपए लागत की संधोल-बरच्छवाड़ पेयजल योजना और 109 करोड़ की टौरखोला पेयजल योजना को समर्पित करेंगे.