हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया जारी, थोड़ी देर में जारी होगा परिणाम

हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार देर शाम तक नतीजे घोषित हो सकते हैं.

himachal High Court Bar

By

Published : Sep 27, 2019, 5:48 PM IST

शिमलाः हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावों शुक्रवार देर शाम तक घोषित हो जाएंगे. चुनावों में 1080 अधिवक्ता हिस्सा लें रहे हैं. इस बार चुनावों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव के पदों के लिए सीधा मुकाबला हो रहा है.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव जीवन का मुकाबला अधिवक्ता नरेश्वर सिंह चंदेल से है, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला अधिवक्ता कुश शर्मा व मुकुल सूद के बीच है. महासचिव पद के लिए अधिवक्ता धनंजय शर्मा व अधिवक्ता कुमारी मनीषा चुनावी मैदान में है.

वोटों की गिनती चुनाव सम्पन्न होते ही कि जाएगी, उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार शाम तक ही चुनावों की गिनती पूरी कर ली जाएगी और सभी पदों के परिणाम घोषित हो जाएंगे. वरिष्ठ अधिवक्ता दलीप शर्मा ने कहा कि चुनावों की वोटिंग शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू हुई थी जो कि शाम 4 बजे तक जारी रही. इसके बाद वोटों की गिनती का क्रम भी शुरू हो गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम तक सभी सीटों के परिणाम घोषित हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details