शिमला:हिमाचल हाईकोर्टने बीएड पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को जेबीटी भर्ती प्रक्रिया (JBT recruitment process cleared)में भाग लेने के लिए हरी झंडी दे दी है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान(Judge Tarlok Singh Chauhan) और न्यायाधीश सत्येन वैद्य (Judge Satyen Vaidya)की खंडपीठ ने एनसीटीई द्वारा 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना को संवैधानिक ठहराते हुए अपने निर्णय में कहा कि यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश चयन आयोग पर लागू होती है.
खंडपीठ ने चयन आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2018 को जारी उस अधिसूचना को असंवैधानिक करार(Notification deemed unconstitutional) दिया. जिसके तहत बीएड पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था. अदालत ने आयोग को आदेश दिए कि वह 29 दिसंबर 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी करें और उन सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करें जो एनसीटीई द्वारा 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना के तहत शैक्षणिक योग्यता योग्यता रखते है.
साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिए कि वह जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2017(Promotion Rules 2017) एनसीटीई द्वारा 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार संशोधित करे.खंडपीठ ने एनसीटीई द्वारा 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना को संवैधानिक ठहराते हुए अपने निर्णय में कहा कि एनसीटीई के पास किसी भी प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीनियर सेकेंडरी या इंटरमीडिएट स्कूल या कॉलेज, स्थापित, संचालित, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त या एक स्थानीय या अन्य प्राधिकरण, के प्रयोजन के लिए विनियमों द्वारा स्कूल में शिक्षा के मानकों को की शक्ति निहित है.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के समक्ष एक तो उन उम्मीदवारों ने चयन आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2018 को जारी उस अधिसूचना को चुनौती दी थी ,जिसके तहत बीएड पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था, दूसरे उन उम्मीदवारों ने एनसीटीई द्वारा 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना को चुनौती दी थी ,जिसके तहत बीएड पात्रता रखने वालो को भी जेबीटी भर्ती के लिए पात्र बनाया था.
ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत