शिमलाः हिमाचल में बादल जम कर बरस रहे हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में जम कर बारिश हुई. बारिश के चलते जगह-जगह भूसंखलन होने से सड़कें जाम हो गई. भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. शनिवार को भी प्रदेश के मध्यवर्ती ओर निचले इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. विभाग ने अगले 48 घंटो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी शिमला में भी घने बादल पानी बरसाते रहे. शुक्रवार को कंगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.