शिमला :आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में नवंबर, 2021 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में 17 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और यह 385.21 करोड़ रुपए रहा है, जबकि नवंबर, 2020 में यह कर संग्रह 329.64 करोड़ रुपए रहा था. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में नवंबर, 2021 तक सकल वस्तु एवं सेवा कर संग्रह 2815.53 करोड़ रुपए रहा , जोंकि गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 2023.70 करोड़ रुपए था और इस तरह गत वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अभी तक 39 प्रतिशत की वृद्धि (Increase in Himachal GST collection)दर्ज की गई.
उन्होंने कहा कि राज्य के वस्तु एवं सेवा कर में इस वित्तीय वर्ष में निरंतर सकारात्मक (Himachal growth in financial year)वृद्धि दर्ज की गई है. वस्तु एवं सेवा कर में यह सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज करने के पीछे करदाताओं की निगरानी, क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी, विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से अपनी गतिविधियों का संचालन, ई-वे बिलों का भौतिक सत्यापन और आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी मुख्य कारक रहे.
हिमाचल जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी, 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ सरकार ने जुटाए 385.21 करोड़ - हिमाचल जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी
आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में नवंबर, 2021 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में 17 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.गत वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अभी तक 39 प्रतिशत की वृद्धि (Increase in Himachal GST collection)दर्ज की गई. वहीं, राज्य के वस्तु एवं सेवा कर में इस वित्तीय वर्ष में निरंतर सकारात्मक (Himachal growth in financial year)वृद्धि दर्ज की गई है.
जीएसटी संग्रह में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी,