शिमलाः राजधानी शिमला में बुधवार को जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिले के लिए परिवहन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
अब 23 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को अंतिम मंजूरी का इंतज़ार है. बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को इंवेस्टमेंट प्रोमोशन बिल में खनन के अनापत्ति प्रमाण पत्र को शामिल करने और खनन की प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए निर्देश दिए गए.
यह भी निर्देश दिए गए कि कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मदारी निधि की निगरानी के लिए विभागाध्यक्ष और उप विभागाध्यक्ष के स्तर पर प्रशासनिक समिति गठित की जाए ताकि इस निधि का समुचित उपयोग किया जा सके.
समिति ने स्वास्थ्य क्षेत्र के मजबूत करने पर भी बल दिया. ग्रामीण विकास विभाग ने समिति को अवगत करवाया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विकासात्मक गतिविधियां बहाल कर दी गई हैं.