हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंगः हिमाचल में 1 अप्रैल से शुरू होगा 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान - shimla corona virus update

प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब हिमाचल सरकार घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल 2020 से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा,

himachal govt starts coronavirus active case finding campaign from April 1
हिमाचल में 1 अप्रैल से शुरू होगा 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान

By

Published : Mar 30, 2020, 10:46 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब हिमाचल सरकार घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल 2020 से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर कोविड-19 वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

इस अभियान में आशा वर्कर दो लोगों के दल के साथ गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल कर, गूगल फॉर्म पर विभाग को साझा करेंगी. यह अभियान हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के बाहर और राज्य यात्रा करने वाले लोगों की पहचान के लिए पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी. इससे ऐसे लोगों की पहचान करने और उन्हें घर अथवा संस्थागत क्वारंटीन में रखने में सहायता मिलेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, कानूनगों और पटवारियों को एक महीने का सेवा विस्तार दिया जाएगा. प्रदेश का कोई व्यक्ति अगर बाहरी राज्यों से यहां आया है तो उसकी पहचान कर 14 दिनों के लिए निगरानी और क्वारंटीन में रखा जाए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में स्थिति की निगरानी के लिए राज्य और जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इस वायरस के बारे में लोगों को विभिन्न माध्यमों से शिक्षित और जागरूक किया जा रहा है और इस कार्य में पंचायती राज संस्थानों व स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details