शिमलाः प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को अभिभावक और शिक्षकों के पढ़ाई को लेकर ई-पीटीएम करवाई गई. शिक्षकों के साथ हुई मीटिंग में अभिभावकों ने राय दी है कि जब तक स्थिति सामान्य होने तक प्रदेश में स्कूलों को ना खोला जाए. कोविड-19 के संकट के बीच में अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.
अभिभावकों ने जहां स्कूल खोलने को लेकर अपनी राय दी तो वहीं छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी अपने सुझाव दिए. अभिभावकों ने कहा कि कोरोना संकट में स्कूल खोल कर बच्चों के स्वास्थ्य को ख़तरे में नहीं डाला जा सकता है. अभिभावकों ने राय दी कि ऑनलाइन पढ़ाई का कंटेंट सुधारा जाए और शिक्षक वीडियो लैसन बच्चों को दें जिससे की उन्हें बहेतर तरीके से सिलेबस समझ आ सके.