हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर शुरू हुई ऑनलाइन स्टडी, घर बैठे पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन और अन्य सुविधाएं नहीं है, उनको नोट्स उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे.

Himachal govt schools started Online classes
Himachal govt schools started Online classes

By

Published : Jul 14, 2020, 6:17 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. 54 दिनों के बाद फिर से शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में 18 मई से ऑनलाइन पढ़ाई पर विराम लग गया था.

अब फिर शिक्षक स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भेज रहे हैं और विद्यार्थी ऑनलाइन ही इस सिलेबस को पढ़ रहे हैं. स्कूलों में शिक्षकों की छुट्टियां समाप्त कर दी गई हैं और अब शिक्षकों को छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं की प्रक्रिया में लगा दिया है. अब जरूरत के हिसाब से शिक्षकों को स्कूल भी बुलाया जा रहा है.

वीडियो.

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 54 दिनों के बाद स्टूडेंट्स की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई है. वहीं, जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन और अन्य सुविधाएं नहीं है, उनको नोट्स उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे.

दूरदर्शन और एफएम से कक्षाओं के लिए करना होगा इतंजार

हिमाचल के सरकारी स्कूलों के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं तो सोमवार से शुरू कर दी गई हैं, लेकिन दूरदर्शन और एफएम के माध्यम से अभी छात्रों को पढ़ाई के लिए इतंजार करना होगा. विभाग की ओर से इसके लिए अभी शिक्षकों को कंटेंट तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके बाद ही जरूरत को देखते हुए ही दूरदर्शन और रेडियो के माध्यम से छात्रों की कक्षाएं शुरू की जाएंगी.

ये भी पढ़ें-अमेरिका से आए सेब के पौधों को किया जाएगा वितरित, विभाग ने मांगे आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details