शिमलाः कोरोना संकट से निपटने के लिए देश भर में पिछले दो महीने से भी अधिक समय से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान प्रदेशवसियों की समस्याओं का हल करने के लिए जयराम सरकार ने विभिन्न फोन नंबर जारी किए थे. जयराम सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इन नम्बरों पर 46,570 फोन कॉल प्राप्त हुईं और प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान किया गया. सरकार ने प्रदेश और जिला स्तर पर आपातकालीन परिचालन केन्द्र स्थापित किए हैं.
प्रदेश और प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर- 0177-2622204, 2629688, 2629939 सहित टोल फ्री नम्बर- 1070 और 1077 स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र के लिए अतिरिक्त टेलीफोन नम्बर भी जारी किए हैं.
बिलासपुर जिला के लिए 01978-224901, चम्बा के लिए 01899-226951, हमीरपुर के लिए 01972-221277, कांगड़ा के लिए 01892-229050, किन्नौर के लिए 01786-223151, कुल्लू के लिए 01902-225630, लाहौल-स्पिति के लिए 01900-202509, मण्डी के लिए 01905-226201, शिमला के लिए 0177-2800880, सिरमौर के लिए 01702-226401, सोलन के लिए 01792-220882 और ऊना जिला के लिए 01975-225045 दूरभाष नम्बर स्थापित किए गए हैं.
अन्य राज्यों में रहने वाले हिमाचली लोगों की सहायता के लिए भी हेल्पलाइन नम्बर- 0177-2626076 और 2626077 स्थापित किए गए हैं. चण्डीगढ़ के लिए 0172-5000103, 5000104 और मोबाइल नम्बर-81463-13167 व 99888-98009 और दिल्ली के लिए 011-23711964, मोबाईल नम्बर-96685-39423 व 88028-03672 नम्बरों के माध्यम से लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ किरयाने का सामान, भोजन, आश्रय और दवाइयां प्रदान कर लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
प्रदेश के सभी जिलों के आपातकालीन परिचालन केन्द्रों में भी टोल फ्री नम्बर-1077 स्थापित किया गया है. यह नम्बर 24 घंटे सक्रिय रहता है. इन हेल्पलाइन नम्बरों की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक हजारों लोगों ने इन नम्बरों पर फोन कर अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाई.