शिमलाः जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में प्रदेश में अपने घर वापस लौट रहे लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को एक ऐप विकसित करने के लिए कहा गया.
इस ऐप में देश के अन्य राज्यों से आए हिमाचल के कुशल कामगार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. प्रदेश के विभिन्न विभागों में इन कुशल कामगारों की क्षमता व जरूरत अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
बैठक में पर्यटन, परिवहन, उद्योग, कृषि और शहरी गरीबों को विशेष राहत प्रदान करने पर भी चर्चा की गई. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने पर विमर्श किया गया. इस दिशा में क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने और इन केंद्रों को और अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए.
ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को भी सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए औद्योगिक इकाइयां शुरू करने और छोटे उद्योगों को और अधिक छूट प्रदान करने पर चिंतन किया गया.