शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को हजारों कर्मचारी सर्कुलर मार्ग से रैली निकालते हुए विधानसभा के तरफ आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें 103 सुरंग के पास ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है. गुस्साए कर्मचारी बीच सड़क पर ही बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने बायपास से यातयात बहाल किया. कर्मचारी ने सड़क पर ही चक्का जाम कर रखा और सरकार के खिलफ नारे बाजी करते रहे.
ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों को चौड़ा मैदान में प्रदर्शन करना था. कर्मचारियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू के नेतृत्व में एक रैली बायपास क्रॉसिंग शिव विधानसभा की ओर आ रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कर्मचारियों के घेराव से पहले विधानसभा के मुख्य गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री शाम को कैबिनेट मीटिंग (himachal cabinet meeting) अध्यक्षता करेंगे. इसमें आम सहमति बनाने पर प्रयास किया जाएगा.