शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी के दौरान विदेश में विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वन्दे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन किया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार ने अब तक 69 देशों में फंसे 713 हिमाचलियों को अभी तक वापस लाया गया है.
सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्य को पूरा करने में रूचि ली और मुख्य सचिव अनिल खाची ने इस कार्य की प्रभावी निगरानी की. प्रदेश नोडल अधिकारी ओंकार शर्मा, पूर्व आवासीय आयुक्त संजय कुण्डू, नई दिल्ली स्थित वर्तमान आवासीय आयुक्त रजनीश इस कार्य में शामिल हैं.
आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली ने हिमाचल सरकार की ओर से सौंपे गए इस कार्य को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए. उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए थे.