शिमला: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, हिमाचल प्रदेश के सीएम और राज्यपाल समेत कई लोगों ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.