हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक, बोले- हमेशा यादों में रहेंगे - राज्यपाल कलराज मिश्र ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. कलराज मिश्र ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरुण जेटली ने देश के लिए कभी न भूलने वाले योगदान दिए हैं. उन्हें उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश के लिए जन सहयोग व राष्ट्रीय उत्थान के कार्य के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने जताया दुख

By

Published : Aug 24, 2019, 6:25 PM IST

शिमला: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, हिमाचल प्रदेश के सीएम और राज्यपाल समेत कई लोगों ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अरुण जेटली एक सुलझे हुए, विषयों पर गहरी पकड़ रखने वाले, कर्मठ और कद्दावार नेता थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहकर महत्वपूर्ण सेवाएं दीं और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने में योगदान दिया.

उन्होंने कहा कि अरुण जेटली ने देश के लिए कभी न भूलने वाले योगदान दिए हैं. उन्हें उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश के लिए जन सहयोग व राष्ट्रीय उत्थान के कार्य के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details