हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोटरी क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदानः बंडारू दत्तात्रेय - मिड-टाउन के रोटरी क्लब

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हैदराबाद मिड-टाउन के रोटरी क्लब को 37वें स्थापना समारोह पर सम्बोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि रोटरी क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है और जिस प्रकार रोटरी कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है

himachal governor bandaru dattatreya
himachal governor bandaru dattatreya

By

Published : Jul 10, 2020, 10:07 PM IST

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हैदराबाद मिड-टाउन के रोटरी क्लब को 37वें स्थापना समारोह पर सम्बोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि रोटरी क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है और जिस प्रकार रोटरी कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है, वह सराहनीय है.

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रोटरी क्लब न केवल लोगों के जुड़ने मात्र के लिए एक क्लब है, बल्कि 222 देशों में 1.2 मिलियन लोगों को अवसर भी देता है. उन्होंने कहा कि दो लाख से अधिक रोटेरियनज समर्पित नेता दुनिया के 535 और भारत के 22 जिलों में व्यापक बदलाव ला रहे हैं.

राज्यपाल ने रोटरी क्लब के शिक्षा और साक्षरता कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि क्लब की ओर से आशा किरण के तहत विद्यार्थियों को फिर स्कूल भेजने की उनकी नई पहल वास्तव में सराहनीय है.

इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने स्वच्छता कार्यक्रम, पोलियो उन्मूलन, रक्तदान स्वास्थ्य शिविर, युवा विनियम कार्यक्रम और ई-लर्निंग कार्यक्रम में सरकार के साथ इंटरफेस जैसे अन्य कार्यक्रमों की भी सराहना की.

बडांरू दत्तात्रेय ने कहा कि महामारी के समय में रोटरी ने प्रधानमंत्री फंड में उदरतापूर्वक अंशदान किया है और जागरूकता शिविर, राशन वितरण, मास्क, पीपीई किट्स और सेनिटाइजर प्रदान करने में उनके द्वारा दी गई सहायता प्रशंसनीय है.

इससे क्लब के अध्यक्ष गिरिजा सम्पत ने भी राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का इस अवसर पर स्वागत किया और रोटरी क्लब हैदराबाद मिड-टाउन की ओर से संचालित गतिविधियों की जानकारी दी.

क्या है रोटरी क्लब

रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाला एक क्लब है. यह व्यापार व पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने के लिए विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-हेल्थ सोसाइटी के कर्मचारियों से 4 साल पहले हुआ था रेगुलर पे-स्केल का वादा, अब तक नहीं बनी पॉलिसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details