शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हैदराबाद मिड-टाउन के रोटरी क्लब को 37वें स्थापना समारोह पर सम्बोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि रोटरी क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है और जिस प्रकार रोटरी कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है, वह सराहनीय है.
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रोटरी क्लब न केवल लोगों के जुड़ने मात्र के लिए एक क्लब है, बल्कि 222 देशों में 1.2 मिलियन लोगों को अवसर भी देता है. उन्होंने कहा कि दो लाख से अधिक रोटेरियनज समर्पित नेता दुनिया के 535 और भारत के 22 जिलों में व्यापक बदलाव ला रहे हैं.
राज्यपाल ने रोटरी क्लब के शिक्षा और साक्षरता कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि क्लब की ओर से आशा किरण के तहत विद्यार्थियों को फिर स्कूल भेजने की उनकी नई पहल वास्तव में सराहनीय है.
इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने स्वच्छता कार्यक्रम, पोलियो उन्मूलन, रक्तदान स्वास्थ्य शिविर, युवा विनियम कार्यक्रम और ई-लर्निंग कार्यक्रम में सरकार के साथ इंटरफेस जैसे अन्य कार्यक्रमों की भी सराहना की.