हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्र के बाद अब हिमाचल सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करेगी, जल्द जारी होगी अधिसूचना

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि 'पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी.

Himachal government will also reduce tax on petrol and diesel
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 4, 2021, 6:30 AM IST

शिमला: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने का एलान किया है. इन राज्यों में असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक के नाम शामिल हैं. वैट हटाने के साथ ही इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये वैट कम करने की घोषणा की है

इसी कड़ी में हिमाचल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर एलान किया है. प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है. इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार'.

सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट (आभार ट्विटर).)

प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि 'पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी.

ये भी पढ़ें-Rashifal Today, November 4: दिवाली के दिन जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ABOUT THE AUTHOR

...view details