शिमला:हिमाचल सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने 10 एचएएस अधिकारियों के तबादले की साथ ही दो एचएएस अफसरों की ट्रांसफर रद्द की है. मंगलवार को मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 2011 बैच के आईएएस अफसर डॉक्टर चिरंजीलाल को भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती परियोजना कुल्लू लगाया है. वह पहले देहरा के एसडीएम के तौर पर तब्दील किए गए थे.
डॉ. संजय कुमार धीमान को सुंदरनगर में तकनीकी शिक्षा में अतिरिक्त निदेशक लगाया है. राकेश कुमार शर्मा जिन्हें पहले एसी टो डीसी चंबा के तौर पर ट्रांसफर किया गया था. वह एसी टू डीसी मंडी होंगे. धनवीर ठाकुर एसडीएम कसौली का कार्यभार संभालेंगे. बाबूराम शर्मा जिला उद्योग केंद्र सोलन के होंगे. चेतना कंडवाल एसी टू डीसी सिरमौर होंगी. उन्हें पहले एसडीएम कोटखाई के तौर पर ट्रांसफर किया गया था.