हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनलॉक-3ः आमजन के लिए खुलेंगे योग सेंटर व मंदिर, SOP का करना होगा पालन - हिमाचल अनलॉक 3

हिमाचल सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी है. अब पांच अगस्त से योग सेंटर और जिम भी खुल जाएंगे. प्रदेश में मंदिर भी आम लोगों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन एसओपी का पालन करना पड़ेगा.

unlock 3 in himachal
unlock 3 in himachal

By

Published : Jul 31, 2020, 10:50 PM IST

शिमलाः हिमाचल से एक अगस्त से कर्फ्यू पूरी तरह खत्म हो जाएगा. हिमाचल सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके अनुसार अब पांच अगस्त से योग सेंटर और जिम भी खुल जाएंगे, लेकिन ये सुविधाएं प्रदान करने वाले संस्थानों को विभाग की तरफ से जारी एसओपी का पालन करना पड़ेगा.

सरकारी और निजी रात्रि बस सेवा अभी नहीं चलेंगी. प्रदेश में मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएंगे. मंदिरों को लेकर भाषा, कला और संस्कृति विभाग एसओपी जारी करेगा.

प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक पूर्णबंदी के समय को बढ़ाने का एलान किया है. अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में तमाम शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. आनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा तमाम तरह की सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य सभाओं पर भी 31 अगस्त तक पाबंदी रहेगी.

इसके अलावा राज्य, जिला, उपमंडल और स्थानीय स्तर पर स्वतंत्रता दिवस और एटहोम समारोहों को मनाने की सार्वजिनक दूरी की शर्त के साथ इजाजत दे दी है. इन समारोह भाग लेने के लिए सभी को मास्क पहनना होगा.

दूसरे राज्यों के लिए बसों की आवाजाही पर अगले आदेश तक रोक रहेगी. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे राज्यों के लिए होने वाली आवाजाही के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. प्रदेश में धार्मिक स्थलों को भाषा विभाग की ओर से जारी किए जाने वाली मानक प्रकिया के लागू होने की पूरी तैयारी का भरोसा होने के बाद खोल दिया जाएगा.

इसी तरह होटलों व रेस्तराओं को भी पर्यटन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी होने वाली मानक प्रक्रिया के बाद खोला जा सकेगा. बाकी की अधिकांश शर्तें पहले जैसी ही है. इनमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों को ही अपनाया है. इनमें कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-राठौर का सरकार से सवाल, कोरोना फैलाने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के साथ अब स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में सामने आए 6 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details