शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 स्कूल प्रवक्ताओं को नियमित कर दिया (Himachal Government regularizes 26 school lecturer) है. दो साल के अनुबंध का सेवाकाल पूरा होने पर सोमवार को इन्हें नियमित करने के आदेश जारी किए गए हैं. इन्हें इसी सत्र से तय लाभ भी मिलेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 26 प्रवक्ताओं को नियमित करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा का आभार जताया है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Association) के प्रांत महामंत्री मामराज पुंडीर ने 26 प्रवक्ताओं को इसी सत्र से लाभ देने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है. वहीं, इन प्रवक्ताओं को नियमित करने के बाद अन्य कर्मचारी भी उन्हें नियमित करने की मांग उठा रहे हैं. जबकि, पुलिस कर्मचारी पिछले काफी समय से उनके अनुबंध कार्यकाल को कम करने की मांग कर रहे हैं.