हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग कल, नौकरियों का खुलेगा पिटारा

हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग सोमवार (Himachal government cabinet meeting) सुबह 10:30 बजे सचिवालय में शुरू होगी. विधानसभा के बजट सेशन से पहले ये कैबिनेट मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण होगी. जहां पर सरकार विभिन्न विभागों में नौकरियों से लेकर स्कूल खोलने और कई मुद्दों पर चर्चा करेगी. वहीं, बैठक के बाद जयराम ठाकुर दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां से वह तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए जाएंगे.

Himachal government cabinet meeting)
हिमाचल कैबिनेट

By

Published : Feb 13, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 10:56 PM IST

शिमला:हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग सोमवार (Himachal government cabinet meeting) सुबह करीब 10:30 बजे शुरू होगी. विधानसभा के बजट सेशन से पहले ये कैबिनेट मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण होगी. कल जयराम सरकार विभिन्न विभागों में नौकरियों का पिटारा खोलेगी. इसके अलावा स्कूल खोलने की रूपरेखा भी तय होगी. इसके साथ ही छठे वेतन आयोग के संदर्भ में तीसरे विकल्प के अलावा अन्य मसलों पर कैबिनेट चर्चा करेगी.

वहीं, सिनेमा हाल खोलने के साथ ही ग्राम सभाओं के आयोजन पर लगी रोक हटाने पर भी फैसला होगा. राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में ये मीटिंग 10 बजे के बाद आरंभ होगी. कैबिनेट मीटिंग पूरी होने पर सीएम दो बजे के बाद तिरुपति बालाजी (CM Jairam Tirupati Balaji tour) की यात्रा के लिए जाएंगे और तीन दिन के बाद लौटेंगे. कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के मुद्दे पर भी गहरा मंथन होने की उम्मीद है.

जेसीसी की बैठक (JCC meeting Himachal) शुरू होने के बाद से ही कर्मचारियों का मुद्दा गर्म है. कर्मचारियों के अलग-अलग संगठन सरकार से विभिन्न मांगे कर रहे हैं. इसको लेकर सरकार गंभीर है. पिछली कैबिनेट बैठकों में भी इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में नई भर्तियां पर भी निर्णय हो सकता है. चुनावी वर्ष में सरकार अधिक से अधिक रोजगार देने की तैयारी कर रही है. कोरोना संक्रमण और उप चुनावों के चलते कई विभागों में पद सृजित करने का कार्य अटका हुआ है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से रवाना होंगे.

बता दें कि 23 मार्च से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Himachal Assembly Budget session) शुरू होने जा रहा है. सरकार पहले से ही कर्ज की करीब 70 हजार करोड़ रुपये की सीमा तक पहुंच रही है. बजट को अंतिम रूप देने से पहले सीएम जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्रालयों से केंद्र से वित्त पोषित योजनाओं पर स्थिति साफ करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी भेंट कर (CM Jairam delhi tour) सकते हैं. इसके बाद जयराम ठाकुर दिल्ली से तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Mandi Shivratri Mela 2022: पड्डल मैदान में इस बार 31 देवी देवताओं के बदलेंगे स्थान, इस वजह से लिया गया फैसला

Last Updated : Feb 13, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details