हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Tokyo Olympics में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जयराम सरकार की सौगात

ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश घूमना चाहते हैं उनके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से HPTDC के होटलों में 3 दिन ठहरने का इंतजाम किया जाएगा.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Aug 8, 2021, 1:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) की ओर से टोक्योओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाले जो खिलाड़ी हिमाचल आना चाहते हैं उनका स्वागत और अभिनंदन है.

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से HPTDC के माध्यम से जितने भी होटल प्रदेश में संचालित हैं उनमें तीन दिन के ठहरने के लिए वो जिस स्थान पर ठहरना चाहें, ठहर सकते हैं. खिलाड़ियों का अभिनंदन करके हिमाचल सरकार को बहुत प्रसन्नता होगी.

वीडियो.

बता दें कि भारत के लिहाज से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) यादगार और ऐतिहासिक रहा. पदक तालिका में भारत फिलहाल 47वें स्थान पर है. टोक्यो ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 7 मेडल भारत की झोली में आई है. निःसंदेह आबादी और प्रतिष्ठा के लिहाज से इसे बेहतर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस आयोजन में शामिल खिलाड़ियों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भारत में नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है, जिससे भविष्य में भारतीय खिलाड़ी बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे.

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक की बदौलत ओलंपिक इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने पहली बार ओलंपिक इतिहास में सात पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. नीरज की स्वर्णिम जीत के साथ ही भारत टोक्यो ओलंपिक की पदक तालिका में 47वें स्थान पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई, बोले: पूरे देश को आप पर गर्व है

ये भी पढ़ें:Tokyo Olympics: गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details