हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM किसान योजना के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन पर हिमाचल को मिला चार पुरस्कार - बेहतर प्रदर्शन पर हिमाचल को चार पुरस्कार

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल विकास के लिए एक आदर्श राज्य बनकर उभरा है. सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लाभार्थियों तक पहुंचे.

बेहतर प्रदर्शन पर हिमाचल को चार पुरस्कार
बेहतर प्रदर्शन पर हिमाचल को चार पुरस्कार

By

Published : Feb 24, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:54 PM IST

शिमला:पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हिमाचल को विभिन्न श्रेणियों में चार पुरस्कारों से सम्मानित किया है. हिमाचल को उत्तर-पूर्वी राज्यों और पहाड़ी भू-भाग वाले क्षेत्रों की श्रेणी के अंतर्गत भौतिक सत्यापन और शिकायत निवारण में बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त किया है.

राज्य के तीन जिलों को पुरस्कृत किया गया

इसके अतिरिक्त उत्तर-पूर्वी राज्यों और पहाड़ी भू-भाग वाले क्षेत्रों की श्रेणी के अंतर्गत राज्य के तीन जिलों को पुरस्कृत किया गया है. लाहौल-स्पीति जिला को आधार प्रमाणित लाभार्थियों के मापदंड, सिरमौर जिला को शिकायत निवारण और जिला कांगड़ा को लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए पुरस्कृत किया गया है.

बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदेश के जल शक्ति और राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर को ये पुरस्कार प्रदान किए. हिमाचल प्रदेश ने राज्य में पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 75 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन और 56 प्रतिशत शिकायतों का निवारण पहले ही किया जा चुका है.

हिमाचल विकास के लिए एक आदर्श राज्य बनकर उभरा है

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल विकास के लिए एक आदर्श राज्य बनकर उभरा है. सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लाभार्थियों तक पहुंचे.

महेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को आय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था, ताकि वह कृषि और संबंधित गतिविधियों से जुड़े खर्चों को वहन कर सके. निदेशक, भू-अभिलेख एच.आर चौहान सहित लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और सिरमौर के जिला प्रशासन के अधिकारी जल शक्ति मंत्री के साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:शिमला ग्रामीण में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे विक्रमादित्य, बोले: बूथ स्तर पर बनाई जाएंगी कमेटियां

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details