शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही है. रोज कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर सतर्क हो गया है. अस्पतालों के सब सेंटरों में जरूरी उपकरण भेजे जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को भी केंद्र से उपकरण मिल रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से निपटने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि प्रदेश में कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं.
उपयोगी उपकरण और जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदेश के सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं. पीएम केयर्स से हिमाचल प्रदेश को 2100 ए टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गए हैं. कम भार वाले यह सिलेंडर 20 लीटर ऑक्सीजन से भरे हुए और रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क के साथ फिट हैं. यह ऑक्सीजन सिलेंडर कभी भी कहीं भी आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किये जा सकते हैं. कम भार होने के कारण आसानी से हर जगह शिफ्ट किया जा सकता है.
बता दें कि स्वास्थ्य विबाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे तक 24 घंटों के दौरान हमीरपुर जिले में एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 261 नए संक्रमित मामले आए. संक्रमितों में बिलासपुर 26, चंबा 34, हमीरपुर 51, कांगड़ा 7, किन्नौर 4, कुल्लु 14, लाहौल-स्पीति 2, मंडी 68, शिमला 34, सिरमौर 8, सोलन 10 व ऊना के 3 मरीज शामिल हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 210980 पहुंच गया है. वर्तमान में 2633 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है.