शिमला:अब प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों को भी 31 फीसदी डीए मिलेगा. हिमाचल सरकार ने डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना (notification of three percent da enhancement) जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार डीए में बढ़ोतरी कर इसे मौजूदा दर 28 से 31 फीसदी कर दिया गया है. यह एक जुलाई 2021 से लागू माना जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
हिमाचल सरकार ने जारी की डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना, फरवरी के वेतन में होगा भुगतान - डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी
हिमाचल सरकार ने डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना (notification of three percent da enhancement) जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार डीए में बढ़ोतरी कर इसे मौजूदा दर 28 से 31 फीसदी कर दिया गया है. यह एक जुलाई 2021 से लागू माना जाएगा. अधिसूचना के अनुसार इस तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान मार्च में फरवरी 2022 के वेतन में नकद किया जाएगा.
कर्मचारियों को डीए का तोहफा
प्रदेश सरकार के तहत कार्य करने वाले सभी नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. अधिसूचना के अनुसार इस तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान मार्च में फरवरी 2022 के वेतन में नकद किया जाएगा. इसके अलावा पहली जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2022 तक कर एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा करवाया जाएगा. इस पर ब्याज भी पहली मार्च 2022 से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उपलब्धि! वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की लिस्ट में दर्ज हुई अटल टनल रोहतांग
Last Updated : Feb 10, 2022, 12:56 PM IST