हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने हिमाचल में चुनावों की घोषणा का किया स्वागत, बोले- पूरी तरह तैयार हैं हम - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में चुनाव कब होंगे इसकी घोषणा हो गई है. 12 नवंबर को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह और उनकी पूरी टीम चुनाव (CM Jairam Thakur on election) लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हिमाचल की जनता का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का सरकार बनाने और उसके बाद चलाने में बड़ा सहयोग रहा. उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में भाजपा जीतेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है उसको भाजपा की दोबारा बनने वाली सरकार में पूरा करेंगे.

Himachal election date
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 14, 2022, 8:48 PM IST

शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनावों (Himachal election date) की तारीख तय होने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Jairam Thakur on election) लोकतंत्र के शुरू हो रहे इस महापर्व में भाजपा हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप पूरी शालीनता और सौम्यता के साथ लोकतांत्रिक तरीके से अपने मुद्दों को रखेगी और विपक्ष से भी यही उम्मीद रहेगी. हिमाचल की जनता का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का सरकार बनाने और उसके बाद चलाने में बड़ा सहयोग रहा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड की वजह से उनकी सरकार का यह कार्यकाल सामान्य नहीं रहा, कुछ काम प्रभावित भी हुए फिर भी सरकार ने हिमाचल में ईमानदारी से काम करने की कोशिश की है. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल के इस कार्यकाल में उनकी सरकार ने हिमाचल के हर क्षेत्र में समान विकास करने की कोशिश की है और उसमें वे सफल रहे हैं.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष तौर पर आभार जताया और कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के विकास के लिए सदैव आगे बढ़कर काम किया है. उनका हिमाचल के साथ भावनात्मक रिश्ता रहा है और हिमाचल के लोग भी उनको बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनेकों प्रोजेक्ट हिमाचल को दिए हैं और प्रधानमंत्री का हमेशा हिमाचल पर आशीर्वाद रहा है. हिमाचल में एम्स, अटल टनल, बल्क ड्रग पार्क के साथ-साथ केंद्र ने हिमाचल को 10 हजार करोड़ की योजनाएं मंजूर की हैं. एडीबी से भी पर्यटन के लिए 2100 करोड़ रुपए मंजूर केंद्र सरकार ने करवाए हैं.

कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर कर्मचारियों की ओपीएस बहाल करने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कह रही है अगर वह सत्ता में आएगी, जिसकी संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह वीरभद्र सिंह की सरकार ही थी जिसने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन खत्म की थी और अब पेंशन बहाली की बात कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल का कर्मचारी समझदार है और वे असलियत को समझते हैं. वे सच्चाई के साथ चलेंगे. देश में कांग्रेस की क्या हालात हुई है, यह सब उनके सामने है. यूपी के चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई हैं.

ऐसे हालात में कर्मचारी कांग्रेस के साथ (CM Jairam Thakur target congress) नहीं जुड़ेंगे. कर्मचारी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने के लिए अपना आशीर्वाद देंगे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनका पूरे देश में भविष्य नहीं है, वे हिमाचल में अपना भविष्य बनाने की कल्पना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाली केवल भाजपा ही कर सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हिमाचल के इन चुनावों में पूरी ताकत के साथ उतरेगी.

उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में भाजपा जीतेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है उसको भाजपा की दोबारा बनने वाली सरकार में पूरा करेंगे. कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने और भाजपा के कांग्रेसीकरण के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एक विशाल संगठन है जो सभी को समाहित करने वाला है. अगर कांग्रेस का साथी हमारे साथ जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटक की तरह आएंगे कांग्रेस नेता, जनता बनाएगी BJP की सरकार: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details