शिमला: प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की करीब 2800 ग्राम पंचायतों और 45 नगर पालिकाओं में अपडेशन का कार्य फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसमें वहीं, ग्राम पंचायतों और नगर पालिकाओं को शमिल किया जाएगा, जिन्हें अभी तक पुनर्गठन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था.
आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 21 सिंतबर 2020 को पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायतों और नगर पालिकाओं की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों की मतदाता सूची के प्रारूप की पूर्व अवलोकन काॅपी प्रस्तुत की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियम प्रारूप की सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए प्रारूप की प्रति की जांच संबंधित पदाधिकारी करेंगे.