शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई गई दसवीं की परीक्षा का परिणाम इसी महीने घोषित कर लिया जाएगा. अभी हाल ही में 30 फीसदी स्टाफ को कार्यालय आने की अनुमति दी गई है.
प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विभाग का पूरा प्रयास है कि इसी महीने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए, लेकिन बारहवीं कक्षा का परिणाम जो परीक्षाएं बाकी रह गई हैं, उन्हें करवाने के बाद ही घोषित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बाहरवीं का कंप्यूटर साइंस और जियोग्राफी का पेपर लॉकडाउन के बाद लिया जाएगा. इन परीक्षाओं को लेकर तिथि का चयन लॉकडाउन के बाद किया जाएगा. वहीं, वोकेशनल कोर्सेज की जो परीक्षाएं बारहवीं कक्षा की बाकी रह गई थी उन्हें ना करवाते हुए इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर ही छात्रों को अंक प्रदान किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जो कंपलसरी पेपर हैं, उसकी परीक्षा ही करवाई जा रही हैं और ऐसे में प्रदेश में कंप्यूटर साइंस के 13 से 14 हज़ार छात्र हैं जबकि ज्योग्राफी में 3 से 4 हजार छात्र हैं, जिनकी आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं.