हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

11वीं में एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई तारिख, सैकड़ों स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत

उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी कर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 7 अगस्त तक एडमिशन ले सकने के निर्देश जारी किए हैं.

image

By

Published : Aug 3, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Aug 3, 2019, 4:20 AM IST

शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में जो छात्र प्लस वन में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, उनके पास प्रवेश का एक और मौका है. छात्रों की सुविधा के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय कि ओर से ग्यारहवीं में दाखिले की तारिख को बढ़ा दिया है. उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बारे अधिसूचना जारी की गई है.
अधिसूचना के आधार पर 11वीं कक्षा में छात्र अब 7 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे. दसवीं कक्षा में कंपार्टमेंट के परिक्षा परिणाम में देरी होने की वजह से अब तक जो विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाए हैं, उन्हें अब स्कूलों में दाखिला मिल जाएगा.

ये भी पढ़े- स्टेट और नेशनल अवार्ड लेने वाले शिक्षकों को नहीं दी जाएगी एक्सटेंशन, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

बढ़ाई गई तारिख तक स्कूलों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को 10 रुपये अतिरक्त लेट फीस भी चुकानी होगी. प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को 11वीं कक्षा में छात्रों को 7 अगस्त तक प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं. निदेशालय के इस फैसले से प्रदेश के सैकड़ों छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़े- HPU में खेलकूद परिषद की 48वीं वार्षिक बैठक, जारी किया गया प्रतियोगिताओं का कैलेंडर

Last Updated : Aug 3, 2019, 4:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details