शिमला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हो रही हैं. यह परीक्षाएं 9 दिसंबर को पूर्ण होंगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 2113 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस वर्ष टर्म 1 व टर्म 2 के आधार पर परीक्षाएं आयोजित कर रहा है.
टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर और टर्म-2 परीक्षाएं अप्रैल 2022 में होंगी. दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-एक परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू हो रही हैं, जो 3 दिसंबर तक समाप्त होंगी. 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगी. कुछ केंद्र ऐसे भी हैं, जिन्हें जारी करने से पूर्व विद्यालय में परीक्षा भवन एवं बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित पात्रताओं का मौके पर निरीक्षण किया जाना है.