हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस दिन से शुरू हो रही हैं HP BOARD की टर्म एक परीक्षाएं, CCTV से रखी जाएगी नजर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हो रही हैं. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इस वर्ष टर्म 1 व टर्म 2 के आधार पर परीक्षाएं हो रही हैं. टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर और टर्म-2 परीक्षाएं अप्रैल 2022 में होंगी. दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू हो रही हैं, जो 3 दिसंबर को खत्म होंगी. 12वीं कक्षा की टर्म- 1 परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगी.

Himachal Pradesh Board of School Education
फोटो.

By

Published : Nov 9, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 3:08 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हो रही हैं. यह परीक्षाएं 9 दिसंबर को पूर्ण होंगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 2113 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस वर्ष टर्म 1 व टर्म 2 के आधार पर परीक्षाएं आयोजित कर रहा है.

टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर और टर्म-2 परीक्षाएं अप्रैल 2022 में होंगी. दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-एक परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू हो रही हैं, जो 3 दिसंबर तक समाप्त होंगी. 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगी. कुछ केंद्र ऐसे भी हैं, जिन्हें जारी करने से पूर्व विद्यालय में परीक्षा भवन एवं बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित पात्रताओं का मौके पर निरीक्षण किया जाना है.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए. जिसमें प्रदेश में तीसरी से सातवीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर से खुलेंगे. वहीं, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 15 नवंबर से स्कूल खुलेंगे. अब स्कूल खुलने के साथ ही परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में छोटे बच्चों के स्कूल खोलने के फैसले पर बोले अभिभावक- अभी और किया जा सकता था इंतजार

Last Updated : Nov 9, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details