शिमलाः देश-दुनिया में सैंकड़ो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश में स्थिति संतोषजनक है. यह बात हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कही.
हिमाचल डीजीपी ने कहा कि दुनिया में भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में 9वें स्थान पर है जबकि मौत के मामलों में 13वें स्थान पर है. वहीं, हिमाचल में अब तक 291 मामले सामने आए हैं जबकि एक्टिव मामले 201 हैं और 81 लोग ठीक हो चुके हैं.
एसआर मरडी ने कहा कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. बिलासपुर में होम क्वारंटाइन बस परिचालक बाजार में घूमता रहा और वह बाद में पॉजिटिव पाया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, ऊना में जब एक व्यक्ति को बीडीओ ने मास्क लगाने को कहा तो उसने बीडीओ से दुर्रव्यवहार किया. डीजीपी ने कहा कि सरकार ने नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए हैं, जिस का पालन कर हम खुद को और अन्य को सुरक्षित रख सकते हैं.
सरकार के निर्देशों का करें पालन