हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव मामलों में दुनिया में 9वें स्थान पर भारत, सावधानी बरतने की जरूरतः DGP

हिमाचल डीजीपी ने कहा कि दुनिया में भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में 9वें स्थान पर है जबकि मौत के मामलों में 13वें स्थान पर है. वहीं, हिमाचल में अब तक 291 मामले सामने आए हैं जबकि 81 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि कोरोना के फैलाव को कम किया जा सके.

himachal DGP on corona
himachal DGP on corona

By

Published : May 29, 2020, 8:46 PM IST

शिमलाः देश-दुनिया में सैंकड़ो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश में स्थिति संतोषजनक है. यह बात हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कही.

हिमाचल डीजीपी ने कहा कि दुनिया में भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में 9वें स्थान पर है जबकि मौत के मामलों में 13वें स्थान पर है. वहीं, हिमाचल में अब तक 291 मामले सामने आए हैं जबकि एक्टिव मामले 201 हैं और 81 लोग ठीक हो चुके हैं.

एसआर मरडी ने कहा कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. बिलासपुर में होम क्वारंटाइन बस परिचालक बाजार में घूमता रहा और वह बाद में पॉजिटिव पाया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो.

वहीं, ऊना में जब एक व्यक्ति को बीडीओ ने मास्क लगाने को कहा तो उसने बीडीओ से दुर्रव्यवहार किया. डीजीपी ने कहा कि सरकार ने नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए हैं, जिस का पालन कर हम खुद को और अन्य को सुरक्षित रख सकते हैं.

सरकार के निर्देशों का करें पालन

हिमाचल डीजीपी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों, ऑफिस में मास्क लगा कर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें. उन्होंने कहा कि रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नॉन एसेंसिएल मूवमेंट ना होने के कारण अभी भी कुछ लोग घूमते रहते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

साइबर ठगों से रहें सतर्क

एसआर मरडी ने कहा की कोरोना संकट के बीच साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. शातिर कोविड-19 को लेकर लिंक भेजते हैं और ओपन करने को कहते है जिससे मोबाईल का डाटा हैक हो जाता है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

जल्द शुरू होगी बस सेवा

डीजीपी ने कहा की आने वाले दिनों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जल्द ही प्रदेश में बस सेवा भी खोली जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की मार झेल रहे किसानों पर मंडराया टिड्डियों का खतरा, 4 जिलों में हाई अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details